NPS कैसे चेक करे? अगर आप 2004 के बाद सरकारी नौकरी लगे हैं तो आपका NPS कट होता है । 2004! से पहले वालो का पीएफ कट होता है। तो कैसे चेक करे NPS का बैलेंस। जब आपकी सैलरी! की कुछ कोस्ट आपके एनपीएस में कट हो जाता है। तब आपके पास संदेश आता होगा। लेकिन ये सिर्फ उस माहिन जमा हुआ अकाउंट की डिटेल होती है। लेकिन क्या आप जानते है की अभी तक आपके NPS के खाते में कुल कितने रुपये जामा हो चुका है। नहीं तो आपको बताते हैं की एनपीएस खाता! का बैलेंस कैसे चेक कैसे करते हैं।
NSDL – CRA ने अपने सभी यूजर्स के लिए ये सुविधा! दी हुई है की आप घर बैठे एनपीएस चेक कर सकते हैं। इसे दो तारिके है वो दोनो एक करके जानेगे। पहला Online NSDL – CRA की आधिकारिक वेबसाइट पर जेक चेक कर सकते हैं। दूसरा NSDL android app के द्वारा। इसके लिए दो चीज़े चाइये 1.PRAN No ये आपके PRAN कार्ड में मिलेगा। 2.IPINI ये आपकी PRAN कार्ड की किट में मिलेगा। आप हमारे Telegram Channel को भो ज्वाइन कर सकते है।
Mobile se NPS कैसे चेक करे?
1.आधिकारिक NPS App को डाउनलोड करे। click here

2.NPS app को ओपन करें और इसमें login करें।

3.NPS id और Pin भरें। आपको PRAN कार्ड ईद जो की 12digit की होती है वो भरें ।

4.NPS account का टोटल बैलेंस चेक करे। फिर आपके सामने ऊपर ही एनपीएस का टोटल बैलेंस शो हो जाएगा।
Online बैलेंस कैसे चेक करे?
1.NSDL CRA की वेबसाइट ओपन करनी है। आपको बस इस लिंक पर क्लिक करके official वेबसाइट पर जाना है – cra-nsdl.com/CRA
2.User id और password डालें।
3.आप जब आईडी और पासवर्ड डाल देते हैं तो आपका अकाउंट! ओपन हो जाएगा और अपने डैशबोर्ड में investment summary पर क्लिक करना! होगा ।
4.जैसे ही आप अपनी holding statement को सेलेक्ट करोगे तो आपके nps की पूरी summary आ जाएगी। account summary for current scheme दिखाई देगा। उसके निचे आपका total nps show होगा।
इस तरह आप इन दोनों ही तरीकों से अपना NPS का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इस तरह की और टिप्स या ट्रिक्स के लिए या tech से रिलेटेड और ज्यादा अपडेट जानने के लिए आप बेल्ल आइकॉन दबा कर हमारी साइट की नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर सकते है।