ज के हम इस लेख में जानेंगे की Pinterest se Paise Kaise Kmaye? यानि की How To Earn with Pinterest? दोस्तो बहुत से लोग इसे एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये एक बहुत विस्तारित वेबसाइट है। जिसे हर देश उपयोग करता है। यहाँ पर आप पैसे कमा सकते है। तो आज बताएंगे की Pinterest से पैसे कमने के तारिके क्या क्या हैं। तो चले आज का लेख शुरू करते हैं।वेसे तो ये एक फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए है। और कुछ नहीं है। लेकिन इस से आप पैसे कम सकता है। जैसे दोस्तो फेसबुक और इंस्टाग्राम है। वो भी तो एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। लेकिन आप यहां गूगल सर्च इंजन की मदद से पैसे कम सकते है।
नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। अगर आप पहली बार आए हैं तो बता दें की यहां पर तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें। आप हमारे Telegram Channel को भी ज्वाइन कर सकते है।
Pinterest से पैसे कमाने के तरीके
आज मैं आपको बताऊंगा कुछ तारिके जो की आपकी मदद करेगा Pinterest से पैसे कमाने में। जो जरूरी और अच्छे है सिर्फ वही बताएंगे।
1.Affiliate Marketing
अगर आपके पास अच्छी कम्युनिटी है। यानी बहुत से लॉग कनेक्ट है आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर। या फिर यूट्यूब चैनल पर। तो आप ये काम भी कर सकते हैं की लोगो के सामने किसी कंपनी का उत्पाद लेके जाना। और वो कंपनी आपको बदले में कमीशन देता है। तो आप ये काम भी कर सकते हैं। इसमे कुछ नहीं करना ।थोड़ा सा SEO करना है।जिस से आपका पोस्ट को गूगल सर्च इंजन में रैंक करे। और लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदें। अगर आप ये काम हर रोज 1 घंटे भी करते हो। तो आपको कुछ समय बाद आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। Affiliate Marketing Kya Hai Aur Kaise Suru Kare
2.Sponsored Post
आगर आपकी प्रोफाइल रैंक करने लग गई और महिने के अच्छा ट्रैफिक आने लग जाए। आपकी Pinterest पोस्ट पर आपको बहुत सी कंपनी प्रायोजक पोस्ट देने लग जाएगी। इसका मतलब ये होता है कि किसी की साइट को बढ़ावा देन। और किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोशन करना। ये होता है स्पॉन्सर पोस्ट। इसकी मदद से भी आप पैसे कम सकता है। लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।आपको SEO करना आना चाइये। ताकि आपका पोस्ट जरूर रैंक करे। तो ये काम कर के भी आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं।

3.Reselling Business
इस्का मतलाब ये है की आप किसी कंपनी का उत्पाद को बेचे। वो आपके ऊपर निर्भर करता है। उनके रेट से कितने ज्यादा के रेट में बेच रहे हैं। उत्पाद को बेचने के लिए कर सकते हैं। और आपके रेट पर जितना आपको मुनाफा होगा वो आपका। तो ये काम करके भी पैसे कम सकता है रीसेलिंग वेबसाइट भी बहुत है। 1.Meesho और 2.Shop101 इन दोनों ही वेबसाइट से आप रेसेल्लिंग का बिज़नेस कर सकते हैं।
4.Khud Ke product sell krke
अगर आपकी कोई दुकान है। तो खुद आप कोई उत्पाद बनते हैं। जैसे की आप कोई देसी दवाई बनते हो या आपका फर्नीचर का काम है। तो आप को SEO की नॉलेज है। तो आप खुद का प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते हैं।अपने बिजनेस को ग्रो कर सकते हैं। तो एक ये भी तारिका है Pinterest से पैसे कमाने का।
Note:-
तो बस दोस्तो आज के लिए बस इतना ही . उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Pinterest se Paise Kaise Kmaye? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिसको इस चिज की जानकारी नहीं है। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है।