दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं। जिसके बारे में आपने पहली बार सुना होगा। आज हम बताएंगे की Sandesh App kya Hai? यानि What Is Sandes App? हाल ही में भारत सरकार ने ट्विटर का Kuo ऑप्शन लॉन्च किया है। इसके बाद नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने अपना Sandes मैसेजिंग ऐप Sandes लॉन्च किया है। यह मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का एक विकल्प है। व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट के चलते यूजर्स इसके वैकल्पिक ऐप सिग्नल और टेलीग्राम पर स्विच कर रहे हैं।आज मैं आपको इस मैसेजिंग ऐप के बारे में स्टेप बाई स्टेप पूरी डिटेल में बताऊंगा।
तो आप जानना चाहते हैं। तो, इस लेख को ध्यान से पढ़ें और आप तभी समझ पाएंगे जब आप इसे आखिर तक पढ़ेंगे। नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। अगर आप पहली बार आए हैं तो बता दें की यहां पर तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें। आप हमारे Telegram Channel को भी ज्वाइन कर सकते है।
Kya Hai Sandes Messaging app?

कुछ रिपोर्टों के अनुसार, कुछ तकनीकों को जल्दबाजी में अपनाया गया है। क्योंकि सरकारी कर्मचारी के डेटा को वर्क-एट-होम प्रोटोकॉल के रूप में समझौता किया गया था। गृह मंत्रालय ने जूम का हवाला देते हुए। सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षा और निजता जैसे संचार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी थी। Sandes व्हाट्सएप का इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म विकल्प है। Sandes का अर्थ है संदेश। यह मैसेजिंग ऐप फिलहाल केवल अधिकृत सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है। सरकारी कर्मचारी डेटा अन्य प्लेटफार्मों से समझौता करने के कारण सरकार ने अपना सुरक्षित इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म विकसित किया है। सरकार पहले से ही कई वर्षों से काम कर रही थी।तो मैंने आपको इस मैसेजिंग ऐप के बारे में पूरी डिटेल में बताया है। तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे। आप इस अप्प को दिए गए लिंक से download कर सकते है। App link
Conclusion
तो बस दोस्तो आज के लिए बस इतना ही . उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Sandesh App kya Hai? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिसको इस चिज की जानकारी नहीं है। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है। Top 5 made in India social media apps
[…] Sandes App kya hai? […]