सोनी ने अपना New Sony Xperia 10 III Lite launch कर दिया है। आज हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। हम सब जानते है की sony smartphone की मार्किट से लगभग गायब ही हो चूका है। ऐसे में ये नया sony mobile कितना सफल होता है। ये देखने वाली बात रहेगी। Sony Xperia 10 III Lite को चुपचाप जापानी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह इस साल अप्रैल में लॉन्च किए गए Sony Xperia 10 III मॉडल का टोन्ड-डाउन ऑफशूट है।
Sony Xperia 10 III Lite Features
Xperia 10 III Lite Android 11 पर चलता है। डुअल-सिम स्लॉट (नैनो) को सपोर्ट करता है। इसमें 6 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 SoC द्वारा संचालित है। जिसे 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है।इंटरनल स्टोरेज 64GB है। जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट (1TB तक) का उपयोग करके और विस्तार करने का विकल्प है।सोनी एक्सपीरिया 10 III लाइट स्मार्टफोन के पीछे एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है।

जिसमें 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा (f / 1.8), 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f / 2.2) शामिल है। एक 8-मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस (f / 2.4)। आगे की तरफ, फोन में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (f/2.0) है।Sony Xperia 10 III Lite में 4,500mAh की बैटरी है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी, और बहुत कुछ शामिल हैं।
Price
नए Sony Xperia 10 III Lite की कीमत 6GB RAM + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए JPY 46,800 (लगभग 31,600 रुपये) है। इसे व्हाइट, ब्लू, ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 27 अगस्त से जापान में राकुटेन मोबाइल और अन्य रिटेलर्स विक्रेताओं के माध्यम से शुरू होगी। इस तरह की और टिप्स या ट्रिक्स के लिए या tech से रिलेटेड और ज्यादा अपडेट जानने के लिए आप बेल्ल आइकॉन दबा कर हमारी साइट की नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर सकते है।
[…] New Sony Xperia 10 III Lite Launched […]