देश के बहुत सारे राज्यों में Traffic E challan की शुरुआत की है. इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति जिसके बाइक, कार, या किसी व्हीकल का challan हो गया है. तो वह Online traffic challan pay कर सकते है और हम यहाँ पर इस पोस्ट में यही बताने वाले है की Traffic challan online kaise bhare? यानि की How to pay traffic challan online? ऐसे में अगर आप का चालान कट गया है। तो आप इसे जरूर try करे.Traffic challan Status check करना हो या नए Challan का Payment करना हो अब आपको RTO office के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है.।
बस मोबाइल निकाले अपने बाइक, कार, या व्हीकल का नंबर दर्ज करे और फिर पेमेंट कर दे। आपका चालान पूरा हो जायेगा और आप चेक भी कर सकते है की आपका चालान क्लियर हुआ है या नहीं । इसके लिए ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का ऑप्शन भी होता है।Telangana Traffic Police के अभी सबसे ज्यादा चालान ऑनलाइन पे किये जाते है। और लोग पूछते है TS e challan कैसे करे? यहाँ पर हम सभी राज्यों के बारे में बताएँगे जिसके बारे में आप सभी जानते है। ऐसे में अगर आप इनमे से किसी राज्य में से है। तो अपने बाइक और किसी व्हीकल का चालान ऑनलाइन यहाँ बताये गए तरीके से कर सके। इसमें आपका एक फायदा है हो सकता है। आपको पेमेंट करने के बाद कुछ कैशबैक भी मिल जाये।
Paytm E-Challan
ये देश का सबसे बड़ा Payment wallet है। और यह लगभग हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। इसका कारण है इसमें Mobile recharge से लेकर bill payment तक की सारी सुविधाएं एक जगह मिल जाती है। ऐसा ही Paytm e challan भी इसका हिस्सा है। जो की लगभग सभी स्टेट के RTO के साथ पार्टनरशिप करके एक जगह पर हमें सारी सुविधाएं मिल जाता है।Paytm E challan में आपको Andhra Pradesh, Telangana, Bangalore, Chennai, Faridabad, Maharashtra जैसे सभी जगह के लिए आपको Paytm पर Online Challan Pay करने का ऑप्शन मिल जाता है। और आप बहुत आसानी से Wallet और Bank के माध्यम से Payment कर सकते है। Paytm का इस्तेमाल करना कितना easy है इसके बारे में आपको बताने की जरुरत नहीं है।
Paytm से Challan भरने के फायदे
1.आपका अगर चालान कट गया है तो ऑनलाइन पे कर सकते है.
2.RTO office के चक्कर लगाने से बच सकते है.
3.आपको पेमेंट करते समय आपको कैशबैक भी मिल सकता है.
4.ऑनलाइन अपने चालान का स्टेटस भी चेक कर सकते है.
5.इस तरीके से आप चालान पर लगने वाले फाइन से बच सकते है समय पर पेमेंट करके.
6.मोबाइल App या वेबसाइट किसी से भी पेमेंट कर सकते है कभी भी
Online Traffic Challan कैसे भरें?
अगर आप गाड़ी से कही जा रहे है। और ट्रैफिक पुलिस ने रोक कर अपना चालान कर दिया है. तो आपको वहा से RTO जाकर चालान जमा करने की जरुरत नहीं है. आप Paytm App या वेबसाइट ओपन करे और खुद से ऑनलाइन चालान का पेमेंट केवल गाड़ी का नंबर दर्ज करके कर ले। आपको यही से चालान नंबर मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप गाड़ी का कागज़ फिर से वापस पा सकते है.आपको Andhra Pradesh, Telangana, Bangalore, Chennai, Faridabad, Maharashtra इन शहर और राज्य में से कही पर challan pay करना है. तो इसके लिए Paytm पर ऑनलाइन सुविधा है। जिसका इस्तेमाल कर सकते है. अभी तक इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा TS e challan के लिए किया जा रहा है। यानि तेलंगाना राज्य के लोग Paytm का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है.
Steps:-
1.सबसे पहले आप Paytm website या App पर जाए (हम ये मान कर चल रहे है आपके पास पहले से Paytm Account है और आप इसे इस्तेमाल करते है)।
2.अब आप जिस राज्य से है या जिस राज्य में आपका चालान हुआ है। उसके Traffic Authority Select करे. जैसे की Bangalore.

3.अब आप अपने गाड़ी का नंबर दर्ज करे जैसे की अगर आपका नंबर KA 3S AA 6666 तो आप इसे KA3SAA6666 तरह से दर्ज करे. इसमें आपको स्पेस देने की जरुरत नहीं है. नंबर को एक साथ दर्ज करेंगे तभी सिस्टम गाड़ी को पहचान पायेगा.

4.चुकी जब चालान कटता है। तो आपको एक रसीद दी जाती है। और उस पर चालान नंबर लिखा होता है. आप वो नंबर दर्ज करे और फिर आप अपना डिटेल एक बार चेक कर ले.
5.अब आप Wallet या फिर Bank से Payment कर दे आपको इसके बदले एक पेमेंट रसीद मिल जायेगा.
6.पेमेंट रसीद लेकर RTO ऑफिस जाए यहाँ पर इसे दिखाकर अपने गाड़ी का कागज़ वापस मिल जायेगा और आपका चालान का काम पूरा हुआ.
Challan Status कैसे चेक करें?
अगर आप चाहते है अपने चालान का स्टेटस चेक करना है। तो इसके लिए भी अब ऑनलाइन ऑप्शन मिल जायेगा। और आप अपने चालान के स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए हर स्टेट का अपन एक RTO वेबसाइट है। और साथ में आपको Digital Traffic/Transport Enforcement Solution के वेबसाइट से डायरेक्ट अपने चालान के स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जायेगा।चुकी चालान होने पर ट्रैफिक पुलिस आपको एक रसीद देते है। जिस पर नंबर लिखा होता है । और इसी के माध्यम से इसका स्टेटस देखा जा सकता है. जो की बेहद आसान है। और हम यहाँ पर एक सिंपल से तरीके के माध्यम से इसके बारे में जानकारी देते है. ऐसे में आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा और ऑनलाइन आपको सारी जानकारी मिल जायेगा।

आपको Ministry of road transport के वेबसाइट पर जाना होगा.यहाँ पर आपको चालान नंबर दर्ज करना होग। अब आपको यहाँ पर पूरा डिटेल आपके सामने होगा और आप पता चल जायेगा की अपने challan का Status क्या है और फिर उसी हिसाब से आप योजना बना सकते है. आप हमारे Telegram Channel को भी ज्वाइन कर सकते है।
[…] Traffic challan online kaise bhare? […]