Vivo S10 , Vivo S10 Pro दोनों फ़ोन लांच हो गए है ,आइये जानते है क्या है इसमें खास
Vivo S10 specifications
इसमें 6.44 इंच Full HD+ (1,080×2,400 pixels) Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमे HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। ये फ़ोन Android 11 पर चलता और OriginOS 1.0 दिया गया है। इसमें LPDDR4X RAM di गयी है जो अच्छे से optimize की गयी है और octa-core MediaTek Dimensity 1100 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो की गेमिंग क लिए काफी अच्छा है । इसमें पीछे की साइड 3 कैमरा दिए गए है जिसमे प्राइमरी कैमरा 1.88 लेंस के साथ 64-megapixel का , दूसरा कैमरा f/2.2 ultra-wide लेंस के साथ 8-megapixel का और तीसरा कैमरा 2-megapixel macro shooter साथ दिया गया है जो की 4K video रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा f/2.0 लेंस के साथ 44-megapixel का मिलता है और दूसरा कैमरा 8-megapixel ultra-wide shooter diya गया है । इसमें 256Gb UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है । ये फ़ोन 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, and a USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। सेंसर्स की बात करे इसमें accelerometer, ambient light, gyroscope, magnetometer, and a proximity सेंसर दिए गए है और साथ ही In-display फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है । इसमें 4,050mAh बैटरी 44w फ़ास्ट चार्जिंग क साथ आती है
Vivo S10 Pro specifications
Vivo S10 Pro बिलकुल S10 वाले फीचर्स क साथ ही आता है बस इसमें RAM-12Gb, Storage-256Gb और इसका प्राइमरी कैमरा 108-megapixel का दिया गया है। हालाँकि S10Pro में आपको NFC ka सपोर्ट दखने को मिल जायेगा
Price & Availability
अभी ये दोनों फ़ोन China में जून से मिलने सुरु हो गए है जल्द ही ये India में भी मिलने लगेंगे । कीमत की बात करे तो Vivo S10 8GB RAM + 128GB बेस मॉडल Rs.32,300 जबकि 8GB RAM + 256GB मॉडल Rs 34,600 के आसपास रहेगी । Vivo S10 Pro 8GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 39,200 के लगभग रहने की उम्मीद है
[…] बस याद रहे इसके लिए आपको अपने iPhone या Android फ़ोन के ब्राउज़र का इस्तेमाल करना […]
[…] तो बस दोस्तो आज के लिए बस इतना ही . उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Vivo Mobile me App hide kaise kare? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिसको इस चिज की जानकारी नहीं है। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है। Vivo S10 ,Vivo S10 Pro Price In India क्या है इसमें अलग […]