आज हम बात करेंगे HP 1005 और Brother DCP-B7500D दोनों प्रिंटर्स में से आज के टाइम में कोनसा लेना ज्यादा सही है आपके लिए , दोनों ही काफी ज्यादा फेमस प्रिंटर्स हैं । आज हम दखेंगे की दोनों में क्या समानताएं है और क्या अलग है ।
क्या Same है दोनों में ?
आइये अब बात करते हैं क्या समानताएं हैं? अगर दोनों में समानताएं की बात करें तो बहुत सारी हैं जैसे की ये दोनों ही लेज़र प्रिंटर्स हैं। ये दोनों ही सिर्फ ब्लैक & वाइट प्रिंटर्स हैं । दोनों में प्रिंट कॉपी और स्कैन क्र सकते हैं , दोनों में ही A4,A5,B5,C5,C6,DL पेज सपोर्ट मिलता है । दोनों में ही USB connectivity मिलती है । दोनों का ON होने का टाइम प्रक्टिकली 10second का है बाकि लिखने को कंपनी कुछ बी लिख देती हैं। दोनों की 1year की ओन साइट वारंटी मिलती है । तो ये सब वो फीचर्स हैं जो दोनों में ही same मिलते हैं । आइये अब बात करते है दोनों में अलग क्या मिलता है ।
HP 1005 vs Brother DCP-B7500D ?
आइये अब बात करते हैं दोनों में क्या कुछ अलग फीचर्स मिलते हैं । तो जो पहला और सबसे बड़ा अंतर है वो है पेपर लोड tray का , Hp-1005 के अंदर 150 पेज आते हैं और इसका जो ट्रे है वो बाहर की साइड निकला हुआ है जिससे कुछ प्रोब्लेम्स हो सकती हैं जैसे डस्ट या मॉइस्चर का जाना , Brother-DCP-B7500D में 250 पेज लगते हैं और इसकी ट्रे बिलकुल अंदर रहती है । अगर दोनों साइड प्रिंटिंग की बात करे तो HP में आपको खुद से पेपर को पलट के डालना पड़ेगा जबकि Brother के अंदर Duplex Printing मिल जाती है।

ID Printing
अगर ID प्रिंटिंग की बात करें तो HP के अंदर आपको ID और पेज दोनों पलटने होंगे जबकि Brother में आपको सिर्फ ID को पलटना होगा । अब बात करते है cartage की तो HP में 12A का cartage लगता है और अगर आपका इंक खत्म होता है तो आपको पूरी cartage बदलनी पड़ेगी अगर केवल इंक डालेंगे तो प्रिंट क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं मिलेगी और इसकी कीमतें 3-4 हजार रुपया होती है । बरोथेर के अंदर केवल टोनर बदलना पड़ता है जिसकी कीमत 900Rs के आसपास रहती है ।

Resolution
प्रिंट resolution की बात करें तो HP में आपको 600X600 का resolution मिलता हैं जबकि Brother में आपको 1200X1200 का resolution मिलता है जो की हप से बहुत बेहतर है। पेज यील्ड की बात करें तो HP में आपको 2000 और Brother में आपको 2600 पेज मिलते है। अब प्रिंट स्पीड की बात करते हैं जो HP में आपको 14ppm मिलती है जबकि Brother में आपको 34ppm मिलती है इसमें भी Brother आगे है । Cost per पेज की बात करें तो HP Rs1.4 और Brother Rs0.33 per पेज की Cost देता है। HP में आप एक महीने में 5000 पेज निकल सकते हैं जबकि Brother के अंदर 15000 पेज निकाल सकते हैं।
क्या है कीमत?
तो आइये अब बात करतें है दोनों की कीमत की, तो हम आपको बता दें की ये दोनों ही प्रिंटर 15000Rs के आसपास मिलते हैं , इनमे थोड़ा बहुत अंतर आता रहता है कभी HP थोड़ा महंगा हो जाता है तो कभी Brother
तो जैसा की आपने देखा की आज के टाइम के हिसाब से देखें तो Brother DCP-B7500D लेना ज्यादा बेहतर चॉइस है , बाकि दोनों ही प्रिंटर आपके Laptop के लिए अच्छे हैं। अगर आप Brother DCP-B7500D खरीदना चाहते है तो लिंक निचे दिया है जिससे आपको एक बेहतर डील मिल जाएगी।
[…] Which is Good to buy HP 1005 vs Brother DCP-B7500D […]
[…] Which is Good to buy HP 1005 vs Brother DCP-B7500D […]
[…] Which is Good to buy HP 1005 vs Brother DCP-B7500D […]
[…] Which is Good to buy HP 1005 vs Brother DCP-B7500D […]